3 Fake/Useless Health Detector Android App On Play Store
आज के इस आर्टिकल “3 Fake/Useless Health Detector Android App On Play Store” में तीन ऐसे हेल्थ डिटेक्टर्स app के बारे में जानकारी दूंगा जो बिल्कुल नकली मोबाइल एप्लिकेशन है। ये एप्लिकेशन प्ले स्टोर पर फ्रे में उपलब्ध है जो बिल्कुल किसी काम के नहीं हैं ये हमारे हेल्थ को लेक्ट केवल मिसगाइड करने का काम करते हैं।
Blood Pressure Calculator

यश एप्लिकेशन प्लेस्टोर पर फ्री में उपलब्ध है। एक्चुअली यह एक गेमिंग app है जिसके बारे में पब्लिशर्स ने जानकारी शेयर की है। इस मोबाइल एप्लीकेशन को ज्यादातर लोग अपने Blood Pressur को मापने के लिए इस्तेमाल करते हैं।
इस मोबाइल एप्लीकेशन में कुछ इसतरह का सॉफ्टवेयर use किया गया है जिसमे कुछ Blood Pressure रेडिंग सेव किया गया है। जैसे ही आप अपने फिंगर को टच करते है एक ब्लड प्रेशर रीडिंग शो हो जाता है। लेकिन ये जो रेडिंग होता है पहले से सेव्ड रिजल्ट्स होता है ना कि आपका एक्चुअल ब्लड प्रेशर। बहुत सारे लोग इस एप्लिकेशन का यूज़ अपने ब्लड प्रेसर को मापने के लिए करते है और मिसगाइड होते हैं।
मेरी राय है कि अगर आप इस एप्लिकेशन का इस्तेमाल अपने ब्लड प्रेसर को मापने के लिए करते है तो आप गलत एप्लिकेशन यूज़ कर रहें है। ऐसा कोई भी एप्लिकेशन अभी तक नहीं बना जो फिंगरप्रिंट के द्वारा आपके ब्लड प्रेशर को डिटेक्ट कर सके। इसलिए ऐसे एप्लिकेशन से दूर रहें। प्रॉपर हेल्थ चेकअप के लिए किसी डॉक्टर से कंसल्ट करें।
Body Weight Records
यह मोबाइल एप्लीकेशन भी प्लेस्टोर पर अवेलेबल है। मैन इसको डाउनलोड करके जब ओपन किया तो इसमें कुछ भी नहीं था। इसको ओपन करने के बाद कुछ नए एप्लिकेशन डाउनलोड करने के लिए recomendation आ जाता है। उसको इग्नोर करने के बाद हमसे करंट बॉडी वेट एंटर करने के लिए ऑप्शन आता है। अपना बॉडी वेट एंटर करने के बाद कुछ भी नहीं होता है एप्लिकेशन फिर से नए एप्लिकेशन डाउनलोड करने को कहता है।
यह एप्लिकेशन बिल्कुल ही useless है। इसको डाउनलोड करना समय और डेटा की बर्बादी के अलावे और कुछ नहीं है। इस एप्लिकेशन को प्ले स्टोर सर हटा देना चाहिए।
Blood Sugar Convert

यह एप्लिकेशन को देखकर ऐसा लगता है कि यह ब्लड शुगर मापने की मशीन जैसा काम करेगा। लेकिन इस एप्लिकेशन में ऐसा कुछ भी नहीं है। इसको ओपन करने के बाद आपको इसमें अपना ब्लड शुगर रिपोर्ट इंटर करने को कहा जाता है। जैसे ही आप अपना डिजिट्स डालते है। इसमें नए एप्लिकेशन डाउनलोड करने का ऑप्शन आता है। बार बार एक ही प्रक्रिया दोहराई जाता है। यह बिल्कुल फेक और मिसगाइड करने वाला fake mobile app है।

दोस्तो, मेरा यह आर्टिकल किसी के विरोध में नहीं है। मुझे लगा कि इन तीनों आप्लिकेशन्स की सही जानकारी आपको देनी चाहिए इसलिए मैंने यह आर्टिकल लिखा है। इन तीनों आर्टिकल को पब्लिश करने वाले ने साफ साफ कहा है कि ये आप्लिकेशन्स केवल गेमिंग एप्लिकेशन है और शायद इसीलिए गूगल ने इसी प्लेस्टोर पर जगह दी है।
Read Also :- 5 Best Games to Reduce Anxiety/stress Instantly on playstore
8 Best Health Android App for Mobile